Maharajganj

जिला खाद्य व विपणन विभाग एवं राइस मिल एसोसिएशन के सहयोग से डीएम ने निराश्रित महिलाओ को सौंपी सिलाई मशीन,डीएम बोले आर्थिक पुनर्वास के प्रयास से बेहतर हो सकेगा परिवार का भरण पोषण

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज विकास भवन महाराजगंज में जिला खाद्य व विपणन विभाग और राइस मिल एसोसिएशन के सहयोग से निराश्रित व एचआईवी पीड़ित महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राइस मिल एसोसिएशन को उनके पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि समाज के कमजोर व वंचित लोगों के सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए। लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी  ने कहा कि आपके आर्थिक पुनर्वास का एक छोटा प्रयास है। उन्होने कहा कि इन सिलाई मशीन की सहायता से आप लोग सिलाई का कार्य कर अपना और परिवार का भरण पोषण कर सकती हैं। अगर आपलोग इच्छुक हों, तो जिला प्रशासन आपको स्थान उपलब्ध करा सकता है, जहाँ आपलोग सामूहिक सिलाई केंद्र शुरू कर सकती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी दिलवाने का आश्वासन दिया। देखभाल सहायता केंद्र के परियोजना समन्वयक शकूर अशरफी ने कहा कि जिला अस्पताल के 60 विधवा पीएलएचआइवी से ग्रसित महिलाओं को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा सिलाई मशीन दिया गया, जिसमें  राईस मिल एसोसिएशन महाराजगंज के अध्यक्ष का भी सहयोग भी प्राप्त हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी विवेक सिंह, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची